बुधवार, 26 मई 2010

सुंदरता के अचूक नुस्खे

 

प्राकृतिक पेय पदार्थ जैसे गुलाब, खस और अन्य मौसमी फलों का रस पिएँ। इससे आपकी त्वचा दमकती रहेगी।

तिल को दूध में डालकर पीस लें व उबटन की तरह लगाएँ। चेहरे व हाथ-पैर की धूल निकल जाएगी और चमक भी आ जाएगी।

पुदीने का रस नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं।

आँखों में जलन और थकावट महसूस होने पर आँखों के ऊपर गुलाब जल में भीगे रुई के फाहे रखने से लाभ होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें