बुधवार, 26 मई 2010

गोरेपन की क्रीम से सावधान

 


WDWD
गोरा बनाने वाले उत्पादों में हाइड्रोक्विनॉन नामक केमिकल मिलाया जाता है, जो एक प्रकार का ब्लीचिंग होता है। इसके प्रभाव से त्वचा को रंग (काला या साँवला) देने वाली वर्णिकाओं के गुण नष्ट हो जाते हैं।

ऐसे सौन्दर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल शरीर के जिस अंग पर किया जाता है, वहाँ की त्वचा साफ यानी गोरी नजर आने लगती है।

इसके अलावा इस केमिकल के प्रभाव से मेलानिन का बनना बंद हो जाता है, जो त्वचा के नीचे कलर सेल्स को बनाने में मदद करता है।

हाइड्रोक्विनॉन के इस्तेमाल से सबसे बड़ा खतरा स्किन कैन्सर का रहता है। ऐसे किसी कॉस्मेटिक्स को इस्तेमाल न करने में ही समझदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें